शादी के बाद पति-पत्नी एक ही गाड़ी के दो पहिये बन जाते है, जिनपर पूरी जिंदगी चलनी होती है. शादी के बाद व्यक्ति के लिए आने वाला जीवन बहुत कठिन एंव सुखदाई होता है. हमारे यहाँ कहावत है की ‘शादी का लड्डू जो खाये वो भी पछताए और जो ना खाए वो भी पछताए’ और यह बात शादी होने के बाद हर मर्द जान लेता है पर एक बात तो सत्य है की कोई भी पति अपनी पत्नी के बैगेर नहीं रह सकता है और ना ही पत्नी अपने पति के बैगैर नहीं रह सकती है.
Husband wife must know things –
पत्नी को देना चाहिए पति को टाइम –
दोनों में रोमांस जिन्दा होना चाहिए –
बहाने बनाना छोड़ दीजियें –
अगर आप महिला है और यह आर्टिकल पढ़ रहती है तो मैं आपको बता देता हूँ की आपके बहाने आपके पति को बहुत दूर लेजा रहे हैं. खाने के बाद सोना ही सबकुछ नहीं है, बच्चो के बाद उनके पिता को भी सुलाना आपका हक है पर आज बहुत सी महिलाएं बहाने बनाकर अपने पति को मानो रद्दी टोकरी में डाल देती है. अगर आप जितना टाइम अपने मोबाइल को दे रही हो उतना अपने पति को देदो तो आपका पति आपकी हमेशा क्द्र करेगा वरना वो भी किसी पड़ोसन के पीछे पागल हो जायेगा. तो आप जरुर अपनी आदते सुधारे.
थकान होती सबको है जनाब –
बहुत से लोग एक दुसरे से इसलिए दूर हो जाते हैं क्योंकि वह अपने काम से ही थक जाते है और बाद में उनके अंदर इतनी एनर्जी नहीं रहती की वह अपने पार्टनर को समय दे पाए ऐसे में दोनों में दूरियां बढने लगती है और एक समय ऐसा आता है की वह दोनों ही एक दुसरे को समय नहीं दे पाते हैं. बाद में उनका रिश्ता एक ऐसे मोड़ पर आ जाता है जहाँ सिर्फ से@स तो होता है पर रोमांस कहीं गायब हो जाता है और दोनों का रिश्ता सिर्फ बिस्तर तक होता है. ऐसे में पति और पत्नी दोनों को समझना चाहिए और अपने पार्टनर को पूरा समय देना चाहिए