Women 10 habits loved Maa Lakshmi, हर रोज पूजा पाठ
शुक्रवार के दिन माँ लक्ष्मी का व्रत –
घर में बच्चियों को प्यार करने वाली महिलाएं –
रोज माँ को याद करने वाली महिलाएं –
अगर किसी घर में हर रोज माँ लक्ष्मी की पूजा की जाए एंव उन्हें याद किया जाए ऐसी स्त्रियाँ अगर हर घर में हो तो ऐसे घरों में धन और अन्न की कमी कभी नहीं आती है. अगर आप भी अपने घर में धन चाहती है तो माँ लक्ष्मी को याद जरुर रखें एंव अपने घर में माँ लक्ष्मी के नाम घी का दीपक जरुर जलाएं.
घर में शुद्ध पकवान बनाने वाली महिलाएं –
शुक्रवार के दिन दान करना –
अगर कोई स्त्री शुक्रवार के दिन दान करती है उस घर में माँ लक्ष्मी हमेशा रहती है ऐसी स्त्रियों को भाग्यलक्ष्मी भी कहा जाता है ऐसे घरों में कभी भी पैसों एंव धन की कमी नहीं आती है.
बड़ो का सम्मान करने वाली महिलाएं –
जो महिलाएं अपने घर में बड़ों का सम्मान करती है ऐसे घर में कभी भी लक्ष्मी नहीं रूठती है. अगर माँ लक्ष्मी यह सब अच्छे कार्य जिस घर में भी देखती है वहां धन ही धन कर देती है. माता लक्ष्मी की पूजा करने एंव घर में बडो का सम्मान करने से धन लाभ होता है.
अपने पति का सम्मान करने वाली स्त्री –
अगर कोई महिला आने पति का सम्मान नहीं करती है उस घर में अन्नधन सब क्षीण हो जाते हैं. अगर अपने घर में धन लाभ चाहिए तो माँ लक्ष्मी की पूजा करें एंव अपने पति का सम्मान जरुर करें.
परिवार को साथ रखने वाली स्त्री –
जो स्त्री अपने परिवार को जोडकर रखती है उस घर में कभी भी किसी भी तरह की दरिद्रता नहीं आती है ऐसे घरों में हमेशा माँ लक्ष्मी वास करती है. आप भी अपने कुटुंब को साथ रखें आपके घर में भी माँ लक्ष्मी विराजित होगी.
माँ का श्रृंगार करने वाली स्त्री –
जिन घरों में माँ का श्रृंगार किया जाता है जहाँ माता की पूजा की जाती है उस घर में हमेशा धन लाभ बना रहता है. बताया जाता है की जहाँ माँ की पसंदीदा सजावट होती है वहां माँ हमेशा विराजित रहती है. ऐसे मे अगर आप माँ लक्ष्मी को खुश रखना चाहती है तो अपने अंदर ऐसे बदलाव जरुर लायें.